कर्नाटक। विधायकों की संख्या को लेकर कांग्रेस-बीजेपी की नींद उड़ी हुई है. ऐसे में सबसे ज्यादा कांग्रेस की चिंता बढ़ रही है. सूत्रों का कहना है कि तीन में से दो विधायक बीजेपी के एक नेता के साथ दिखे हैं. इस खबर ने बीजेपी का हौंसला बढ़ाया दिया होगा लेकिन अभी तक बहुमत साबित करने का रास्ता आसान नहीं लग रहा है.
बीजेपी विधायक के साथ कांग्रेस विधायक…
मीडिया खबरों के अनुसार कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह होटल गोल्डेन फिंच से बाहर निकले. तो वहीं प्रताप गौड़ा पहले ही विधानसभा पहुंच चुके हैं. जबकि अन्य विधायकों की तलाश में पुलिस होटल पहुंची है. आनंद सिंह के वहीं मौजूद होने की खबर सामने आई है. हालांकि कांग्रेस के दो लापता विधायकों में से एक प्रताप गौड़ा विधानसभा पहुंच गये हैं. आनंद सिंह को लेकर कोई पक्की जानकारी नहीं मिल पाई है. जबकि दोपहर में करीब 01बजे कांग्रेस के दो लापता विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा के साथ बीजेपी विधायक जी सोमशेखर मौजूद थे.
विधायक को लालच देने का आरोप
इसके साथ ही कांग्रेस ने वीडियो जारी कर रेड्डी बंधुओं पर लगाया विधायक को लालच देने का आरोप लगाया है. ऑडियो टेप में बीएस येदियुरप्पा एक विधायक को प्रलोभन दे रहे हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें कि शाम 04 बजे विधान सभा में फ्लोर टेस्ट होना है जिसके आधार पर कर्नाटक में नई सरकार बनने पर फैसला किया जाएगा.
इन तमाम प्रकार की जानकारियों के अनुसार यह तो साफ दिख रहा है कि कांग्रेस के विधायक इधर-उधर होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी का फायदा नुकसान हो ना हो लेकिन कांग्रेस को झटका लग सकता है. अब देखना है कि कांग्रेस के गायब विधायक किस ओर अपना मत रखते हैं.
Read Also-प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ याचिका पर कांग्रेस की नहीं चली
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।