Saturday, January 11, 2025
HomeदेशBSF कैंप पर आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर

BSF कैंप पर आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर

bsf

श्रीनगर। श्रीनगर एयरपोर्ट के करीब स्थित बीएसएफ कैंप पर मंगलवार (3 अक्टूबर) सुबह आतंकवादियों ने हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने हमला करने वाले तीनों आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकियों ने बीएसएफ की 182वीं बटालियन को निशाना बनाकर यह हमला किया था. आतंकी कैंपस के अंदर मौजूद एक बिल्डिंग में घुस गए थे. कई घंटों तक चले ऑपरेशन के बीद तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. हमले में बीएसएफ के एक ASI शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हुए हैं. घटना के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4.30 बजे आतंकवादी फायरिंग करते हुए बीएसएफ कैंप के अंदर घुस गए. तुरंत हरकत में आए जवानों ने आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया. ऑपरेशन के दौरान सभी वाहनों और यात्रियों को एयरपोर्ट की तरफ जाने से रोक दिया गया था. यहां तक कि एयरपोर्ट के कर्मचारियों को भी एयरपोर्ट नहीं जाने दिया जा रहा था. बाद में एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बहाल कर दी गई.

हमले के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षाबल पहुंच गए थे. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ, 53 राष्ट्रीय राइफल्स, बीएसएफ और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के जवान शामिल थे. काफी देर तक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग चलती रही. आखिरकार तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सोमवार को दो हमलों को अंजाम दिया है. कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी है. इससे पहले पिछले हफ्ते ही बांदीपोरा में बीएसएफ जवान रमीज अहमद पैरे को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने घर में घुसकर गोली मार दी थी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content