शामली। सदर कोतवाली के शांति नगर मोहल्ले में भाजपा नेता के करीबी गुंडों ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर दलित परिवार पर हमला कर दिया. हमले में एक महिला सहित कई लोग घायल हो गए. जिसमें एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.
पीड़ित दलित परिवार ने जब पुलिस से शिकायत की तो पुलिस आनाकानी करने लगी. पुलिस मामले में कार्रवाई करने के बजाए गुंडों की हिमायत करती नजर आई. इतना ही नहीं पीड़ित दलित परिवार और घायलों को पुलिस कोतवाली में ही बैठाए रखा. घायल लोग कोतवाली में ही तड़पते रहे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शांति नगर में एक दलित विकलांग युवक की हस्थचलित रिक्शा घर के बाहर खड़ा था. रिक्शा वहां खड़ा देख जातिवादी गुंडा विफर पड़ा और विकलांग युवक की पिटाई शुरू कर दी. थोड़ी देर बाद दोबारा से जातिवादी गुंडे ने अपने आधा दर्जन अन्य साथियों के साथ मिलकर दलित परिवार पर हमला कर दिया. लोगों के हमले से एक महिला सहित कई लोग घायल हो गए. आरोप है कि जातिवादी गुंडा भाजपा नेता का करीबी है. जिससे वह लगातार मोहल्ले में लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देता रहता है.
कोतवाली में शिकायत करने पहुंचे पीड़ित दलित परिवार को पुलिस वहीं बैठा लिया. आरोप है कि गंभीर रूप से घायल युवक को न तो पुलिस ने घर भेजा और ना ही इलाज के लिए अस्पताल. उल्टा पुलिस गुंडों की हिमायत करते हुए पीड़ित परिवार को ही धमकाना शुरू कर दिया.
पीड़ित महिला का आरोप हें कि जातिवादी गुंडें उन्हें जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए घर छोड़ने की धमकी दी है. महिला ने बताया कि जातिवादी गुंडें कहते हैं कि यह दूसरी जाति का मोहल्ला है यहां से तुम लोग चले जाओ नहीं तो जान से मार दिए जाओगे.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।