गुजरात। गुजरात में दलित हित की बात लेकर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले जिग्नेश मेवाणी पर हमला हुआ है। मेवाणी पर मंगलवार को एक रैली के दौरान तकरवाड़ा गांव में हमला हुआ। जिग्नेश ने इस हमले को भाजपा द्वारा किया गया हमला बताया। ट्विटर पर इस घटना की जानकारी देते हुए मेवाणी ने लिखा कि भाजपा डर गई है, इसलिए ऐसे हमले कर रही है।
हमले को लेकर मेवाणी ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विट में हमले का जिक्र करते हुए लिखा कि मैं भी गुजरात का बेटा हूं मोदी जी, दिल को बड़ा रखिए। जो जीत रहा हो उस पर हमला करवाओ, यह आपका आईडिया है या अमित शाह का, क्योंकि यह गुजरात की परंपरा तो नहीं है।
दरअसल, गुजरात विधानसभा की सरगर्मियों के बीच जिग्नेश राज्य में कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। हाल में उन्होंने बनांसकाठा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और कांग्रेस भी उनके इस कदम को समर्थन कर रही है। जिग्नेश के अलावा गुजरात की राजनीति में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी मजबूती से भाजपा को टक्कर दे रहे हैं। ये दोनों युवा नेता ही राज्य में बीजेपी के लिए गले की फांस बने हुए हैं।