देश के प्रतिष्ठित सामाजिक-राजनीतिक आंदोलन दिल्ली में युवाओं (एक युवक और एक युवती) से बाबा साहेब डॉक्टर अम्बेडकर फ़ेलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. सालाना 60 हज़ार रुपए की यह फ़ेलोशिप उन युवाओं को दी जाएगी, जो सामाजिक और राजनीतिक कामों में रूचि रखते हों. यह युवा किसी भी राजनीतिक दल, छात्र संगठन या राजनीतिक वैचारिक समूह से ना जुड़े हों.
इन युवाओं की एनसीआर दिल्ली के स्लम व अन्य जगहों पर दलित/आदिवासी/अल्पसंख्यक/पिछड़े वर्गों के युवाओं को बाबा साहेब अम्बेडकर और उनके आंदोलन से जोड़ने में रूचि होनी चाहिए.
ऐसे युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जो:
1. किसी सामाजिक गतिविधि में सक्रिय रहे हों, और उसके प्रमाण दे सकें.
2. डॉक्टर अम्बेडकर, उनके विचारों ka ज्ञान हो और आंदोलन में हिस्सेदारी करते रहे हों.
3. कम से कम 10 क्लास तक पढ़े हों, और सामाजिक, राजनीतिक काम को भविष्य में भी करना चाहते हों.
4. अच्छे वक़्ता हों, या विचार फैलाने और संगठन बनाने में रूचि हो.
5. बच्चों व युवाओं के साथ काम करने में रूचि हो.
6. देश में चल रहे दलित, आदिवासी व अन्य तबक़ों के आंदोलन में भागीदारी करने और उनमें सहयोग करने की इच्छा हो.
7. सोशल मीडिया पर काफ़ी तेज़ हों.
8. यह एक पूर्णकालिक फ़ेलोशिप है. फ़ुलटाइम छात्र/छात्राओं के आवेदन केवल इक्सेप्शनल केस में ही स्वीकार किए जाएँगे.
जो भी युवा इस फ़ेलोशिप के इच्छुक हों, वह अपने बायोडेटा
dalitonstreet@gmail.com पर भेजने का कष्ट करें. सफल उम्मीदवारों को इंटर्व्यू के लिए बुलाया जाएगा.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।