Saturday, February 22, 2025
Homeदेशदलितों के लिए काम करने वाले बाबूलाल निर्मल को सम्मान

दलितों के लिए काम करने वाले बाबूलाल निर्मल को सम्मान

बारां। राजस्थान के बारां जिले के अटरु क्षेत्र के बाबूलाल निर्मल को दलित हित में 33 वर्षों से काम करने के लिए भारत सरकार ने सम्मान दिया है. बाबूलाल निर्मल को सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्रालय ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया. बीते महीने की 26 तारीख को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने उन्हें पांच लाख की राशि एवं शील्ड देकर सम्मानित किया. राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता बाबूलाल निर्मल ने कमजोर एवं दलित वर्गों के लिए लगातार अपने आप को समर्पित किया.

दलित हित के कार्यो के लिए अब तक वे 50 से अधिक अवार्ड ले चुके हैं, उन्होंने राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों में अभियान चला रखें हैं. वर्तमान समय में वे दलित साहित्य अकादमी के जिलाध्यक्ष भी हैं.

अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने बंधुआ मजदूरी से छुटकारा, जिले के सहरिया आदिवासियों को सरकारी योजनाओँ के फायदे दिलाने के साथ-साथ जिले में अडानी पावर प्लांट लगाने के दौरान बेघर हुए 245 दलित परिवारों को भी घर दिलाने जैसे काम करवाएं हैं.

सहरिया समाज के बच्चों को सरकारी नौकरियां दिलाने के लिए उन्होंने सालों तक संघर्ष किया. हाल ही में उन्होंने मेरिट में आने वाले बच्चों का भी सम्मान किया गया. अब जिले में बेघर बूढ़े माता-पिता की सहायता के लिए समिति तैयार की गई है, जो बुजुर्ग और असहाय लोगों की कानूनी मदद करेगी और उन्हें सम्मान दिलाने का भी काम करेगी.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content