Saturday, February 22, 2025
HomeUncategorizedबहुजन बुलेटिनः 14 दिसंबर की खबरें

बहुजन बुलेटिनः 14 दिसंबर की खबरें

1- पंजाब में होने वाले चुनाव के मद्देनजर अकाली दल ने बीएसपी के साथ गठबंधन किया है। इसी बीच बसपा प्रमुख मायावती ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब (Punjab)में अकाली दल और बसपा का गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा

2- झारखंड में कार्यकर्ताओं ने एक केंद्रीय कानून को लागू करने और राज्य में डायन-शिकार की प्रथा को रोकने के लिए ‘ओझा’ और आदिवासी सरदारों को जवाबदेह ठहराने की मांग की है। गैर-सरकारी संगठन फ्री लीगल एड कमेटी के अध्यक्ष प्रेमजी ने कहा कि झारखंड में हर साल डायन-शिकार के नाम पर लगभग 40-50 लोगों में ज्यादातर महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है और मार दिया जाता है।

3- नागालैंड के मोन जिले में सेना के विशेष बलों द्वारा किए गए एक असफल अभियान के दौरान 14 युवाओं की मौत के एक हफ्ते बाद, इस क्षेत्र के एक शीर्ष आदिवासी निकाय ने सशस्त्र बलों के खिलाफ “पूर्ण असहयोग आंदोलन” की घोषणा की है।

4- अभिनेता प्रकाश राज ने हाल ही में एक ऐसा काम किया, जिससे उनकी खूब वाहावाही हो रही है। प्रकाश राज ने दलित समाज की एक गरीब लड़की को ब्रिटेन में शिक्षा दिलाने में मदद की। प्रकाश राज के आर्थिक मदद के चलते दलित समाज की मेधावी लड़की ब्रिटेन जा पाई। इस काम को लेकर तमिल फिल्म इंडस्ट्रीज में प्रकाश राज की खूब सराहना हो रही है।

5-प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने के एक दिन बाद, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भाजपा पर हमला बोला है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानससभा चुनावके ठीक पहले भाजपा द्वारा बैक-टू-बैक घोषणाएं, नई परियोजनाओं का शिलान्यास और केंद्र द्वारा अधूरी परियोजनाओं का उद्घाटन करना भाजपा को अपना मतदाता आधार बढ़ाने में मदद नहीं करने वाला है।

 6- जेएनयू में पीएचडी दाखिले में एससी, एसटी और ओबीसी को वायवा में कम नंबर देने का मामला गरमाता जा रहा है। पीएचडी एडमिशन का रिजल्ट आने के बाद से ही लगातार इस वर्ग के युवा और बुद्धिजीवी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा और जेएनयू के तमाम छात्र संगठनों ने इस जातिवाद के खिलाफ मोर्चा निकाला। छात्रों की मांग है कि वायवा का नंबर कम किया जाए।

7- लखनऊ में डॉ. अम्बेडकर स्टूडेन्ट फ्रंट ऑफ इंडिया के द्वारा दिये गए गौरी लंकेश पत्रकारिता सम्मान लखनऊ के पत्रकार सतीश संगम को भी मिला है।

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content