Wednesday, January 8, 2025
HomeTop Newsबिहार में बहुजन छात्रों ने मनाया संविधान दिवस

बिहार में बहुजन छात्रों ने मनाया संविधान दिवस

पटना। विगत 18/11/2018 को अम्बेडकर भवन, दरोग़ा राय पथ, पटना में बहुजन छात्र संघ के द्वारा संविधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें देश स्तर के छात्र नेता कुणाल किशोर विवेक ने बताया कि चुकी संविधान दिवस 26/11/2018 को मनाया जाना है और कई बड़े बड़े कार्यक्रम लगे है जिसके वजह से पटना के छात्रों के माँग पर 18 नवम्बर को ही संविधान दिवस मनाया गया.

बिहार से छात्र नेता आनंद कुमार दिनकर, परिमल हसन, शुभम,डी॰यू॰,मनोज विभकर, पी॰यू॰,सम्राट चंदन, रणविजय कुमार भारती, दीपक राज,राजाराम बाबू, सुनील कुमार, नागेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, आदि प्रमुख छात्रों ने संविधान की महता और इसके प्रयोग पर विशेष बल दिया.

कार्यक्रम की विशेष ख़ूबी और आकर्षण का केंद्र Friends Of Rohit Vemulla, चेरावंदा राजू रहे जो हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से चलकर पटना को पहुँचे थे. राजू ने युवाओं को अपनी राजनीतिक समझ को बढ़ाने के साथ साथ संविधान की महता पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा. शंकर राम, ADM(Ret.) ने कहाँ की छात्रों के लिए आज का समय काफ़ी चुनौती भरा है ऐसे में छात्र काफ़ी तेज़ी से संगठित हों.अपने सम्बोधन में माननीय ने कहाँ की आज के दौर में अग्रेसिव पॉलिटिक्स की काफ़ी ज़रूरत आन पड़ी है और इसके किए युवा आगे आये और संगठित हों.

Read it also-बीजेपी और कांग्रेस एक ‘सांपनाथ’ और एक ‘नागनाथ’ : मायावती

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content