
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक दलित व्यक्ति द्वारा धर्मांतरण करने के बाद उससे मारपीट की खबर है. युवक का नाम प्रमोद कुमार है और वो वेल्डिंग का काम करता है. कुछ दिनों पहले प्रमोद ने इस्लाम कबूल कर लिया था. यह खबर मिलते ही बजरंग दल के लोग उसके पीछे पर गए थे. इस बीच पवन के साथ मारपीट की भी खबर है.
इसको लेकर एक वीडियो सामने आया था जिसमें बजरंग दल के लोग पवन के साथ मारपीट कर रहे थे. एक शख्स ने पवन के सर पर हाथ मारकर उसकी टोपी गिरा दी थी. उसके बाद ही पवन ने दुबारा हिन्दू धर्म अपनाने की खबर आई. बजरंग दल के पदाधिकारी का कहना है कि उन्होंने पवन को समझाया-बुझाया, जिसके बाद वह दोबारा हिन्दू बनने के लिए तैयार हो गया. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि पवन को धमका कर हिन्दू धर्म में वापसी करवाई गई है.
इस बारे में पुलिस का कहना है कि पवन ने मारपीट को लेकर शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. दरअसल पवन के तीन हफ्ते पहले इस्लाम अपनाने की खबर मिली. इसके बाद वह टोपी पहनने लगा और उसने दाढ़ी भी बढ़ा ली. जबकि पवन ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसने तो मुस्लिम कैप पहनना और दाढ़ी बढ़ाना इसलिए शुरू किया, क्योंकि उसे ऐसा करना अच्छा लगता था. पुलिस का कहना है कि अगर पवन को शिकायत दर्ज कराने को लेकर डर है तो पुलिस टीम उससे दोबारा बात करेगी.