Wednesday, February 5, 2025
HomeUncategorizedबाटला हाउस ने पहले दिन की कमाई से ही निकाल ली लागत,...

बाटला हाउस ने पहले दिन की कमाई से ही निकाल ली लागत, और जानिये मिशन मंगल के बारे में

स्वतंत्रता दिवस पर इस साल रिलीज हुई दोनों फिल्मों को पहले दिन दर्शकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. फिल्म मिशन मंगल जहां अक्षय कुमार के करियर की बेस्ट ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है. वहीं जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस ने अपने निर्माण की लागत पहले दिन ही वसूल कर ली. फिल्म बाटला हाउस ने रिलीज के पहले दिन 15 करोड़ 55 लाख रुपये की कमाई की. फिल्म की मेकिंग का बजट 14 करोड़ रुपये है.

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के आंकड़ों के लिहाज से भले जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल से पीछे रह गई हो लेकिन कारोबारी लिहाज से ये फिल्म मिशन मंगल से आगे दिख रही है. अक्षय कुमार की फिल्म की पहले दिन की 29 करोड़ रुपये की कमाई में फिल्म रिलीज करने वाले तीन हजार थिएटर्स का खर्चा भी बंटने वाला है. वहीं बाटला हाउस ने उससे कहीं कम थिएटर्स में जगह मिलने के बावजूद करीब 15 करोड़ रुपये कमा लिए.

फिल्म मिशन मंगल का मेकिंग बजट करीब 32 करोड़ और प्रिंट व एडवर्टाइजिंग (पी एंड ए) का खर्च करीब 10 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं बाटला हाउस का मेकिंग बजट 14 करोड़ रुपये और पी एंड ए खर्चर 5 करोड़ रुपये है. अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच पिछले साल भी 15 अगस्त पर सीधा मुकाबला हुआ था. तब अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 25 करोड़ 25 लाख रुपये और जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते ने 20 करोड़ 52 लाख रुपये की कमाई की थी.

बाटला हाउस के स्क्रीन्स शुक्रवार से और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि रिलीज से ठीक पहले अदालत में चली लंबी सुनवाई के चलते तमाम फिल्म प्रदर्शकों ने फिल्म को अपने सिनेमाघरों से हटा लिया था. फिल्म को रिलीज के लिए ग्रीन सिगनल रिलीज से एक दिन पहले ही मिल सका.

Read it also-अब अंपायर की इस गलती से नहीं होगा कोई बल्लेबाज आउट

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content