7 जुलाई को सीटीईटी परीक्षा से पहले जान लें ये 5 खास बातें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 7 जुलाई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करेगा. सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन अभ्‍यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है वे ऑफिशियिल वेबसाइट ctet.nic.in के जरिये अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड के मुताबिक CTET paper 1 के लिए 8,17,892 उम्मीदवारों ने और 4,27,897 उम्मीदवारों ने पेपर 2 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. 8,38,381 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने दोनों पेपरों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.

1. बोर्ड ने अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने के 90 मिनट पहले केंद्र पर प्रवेश कर जाने का निर्देश दिया है. परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होंगी. दोनों पेपर 150-150 मार्क्स के होंगे.

2. पेपर पेन पेपर मोड में होगा. परीक्षार्थियों को OMR शीट पर अपने उत्तर देने होंगे. दोनों पेपरों में 150-150 मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे.

3. पेपर-1 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज I, लेंग्वेज II, मैथ्स, पर्यावरण से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक विषय से 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सेक्शन 30-30 मार्क्स का होगा.
पेपर नंबर – 2 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज I, लेंग्वेज II, मैथ्स एंड साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचर के लिए), सोशल साइंस/सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर) से प्रश्न आएंगे. चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगोजी, लेग्वेंज I, लेंग्वेज II से प्रत्येक से 30-30 (30-30 मार्क्स) और मैथ्स एंड साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचर के लिए), सोशल साइंस/सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर) से 60-60 प्रश्न (60-60 मार्क्स) पूछे जाएंगे.

4. उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपना ऑरिजनल एडमिट कार्ड, दो बॉल पेन (काला/नीला) जरूर लेकर जाएं. साथ ही फोटो आईडी भी लेकर जाएं.

5. मोबाइल, ईयरफोन, हाथ में बांधने वाली घड़ी, कैमरा, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, पेपर, स्केल जैसी चीजें प्रतिबंधित हैं.

Read it also-सरकारी कर्मचारी से जूते पहनते कैमरे में कैद हुए योगी के मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.