नई दिल्ली। भीम आर्मी भारतीय एकता मिशन के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने मायावती और बसपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हाल में हर हाल में बसपा को समर्थन देने की बात कहने वाले चंद्रशेखर ने 14 अप्रैल को बाबासाहेब डॉ. अम्बडेकर की जयंती के दिन मायावती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लोकसभा चुनावों के बीच बाबासाहेब की जयंती के मौके पर उनकी जन्मस्थली महू (मध्यप्रदेश) पहुंचे चंद्रशेखर ने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा दलितों की शुभचिंतक नहीं है.
बाबासाहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 128वीं जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली महू में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने आये चंद्रशेखर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘बाबा साहेब ने कुछ बड़े-बड़े सपने देखे थे, जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं. इसलिए मैं यहां पर आया हूं और मैं उनके इन सपनों को पूरा करूंगा.’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मायावती की पार्टी दलितों के हितों की रक्षा नहीं करती है. असलियत में समूचे देश में दलितों की शुभचिंतक मेरी पार्टी (भीम आर्मी) है, न कि बसपा.’’
भीम आर्मी और उसके प्रमुख चंद्रशेखर का इस तरह बसपा और उसकी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ खुलकर आने के बाद दलित राजनीति दिलचस्प हो गई है. चंद्रशेखर ने यह बयान तब दिया है जब दूसरे चरण का चुनाव होना है. देखना होगा कि भीम आर्मी के समर्थक जो कि बहुजन समाज पार्टी के वोटर हैं, वो चंद्रशेखर के इस बयान को कैसे देखते हैं.
इसे भी पढ़ें-बसपा ने यूपी के पांच और सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किया

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।