देहरादून। पिछले तकरीबन तीन-चार सालों से बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर और भगवान बुद्ध की विचारधारा के लिए काम करने वाली संस्था दून बुद्धिस्ट सोसायटी इस साल देहरादून में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. देहरादून के परेड ग्राऊंड में 7 से 15 अप्रैल तक इस बार दून बुद्धिष्ट सोसायटी के नेतृत्व में भीम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेदकर के 127वें जन्मोत्सव कार्यक्रम को समर्पित ‘सांझी विरासत का भव्य सांस्कृतिक एवं बौद्धिक मेला’ भी आयोजित किया जाएगा.
इस बार मेले को भव्य रूप दिया गया है. परेड ग्राऊंड में होने वाले मेले के दौरान रोज शाम को 5 बजे से रात 9 बजे तक प्रदेशभर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा गीत, संगीत, कवि सम्मेलन, नाट्य मंचन, लोकनृत्य, समसामयिक विषयों पर बौद्धिक चर्चा, उद्यमिता मार्गदर्शन की कार्यशाला आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम महामना ज्योतिबा फूले की जयंती 11 अप्रैल से लेकर बाबा साहेब की जयंती 14 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे.
इस दौरान नाट्य कार्यक्रम के अलावा देश के जाने-माने अम्बेडकरवादी कलाकारों का जमावड़ा लगेगा. इसके अतिरिक्त मेले में देशभर के राज्यों से लघु उद्यमी, शिल्पकार और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा उत्पादों को बेचने और प्रमोट करने के लिए स्टाल भी लगाए जाएंगे.
12 अप्रैल को अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल ह्यूमन जी व उपाध्यक्ष बहन मंजली आर्य जी द्वारा बाबा साहब पर कुमाऊनी में भीम गीत गाये जायेंगे। सभी साथियों का स्वागत है। “हिमाला तू गलनै किलै नै, देखि जुल्मा पिघलनै किलै नै।” हिमालय तू पिघलता क्यों नहीं है इतने जुल्मों (दलितों, मजलूमों पर) को देखकर भी तू पिघल नहीं रहा
बहुत अच्छा आयोजन, साधुवाद
बहुत अच्छा आयोजन, साधुवाद