भाजपा MLC के स्कूल में नाबालिग से रेप और हत्या का आरोप

ईको गार्डन लखनऊ में बेटी को इंसाफ दिलाने खातिर धरने पर बैठे पिता जसराम राठौरआजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने एक गंभीर मुद्दा उठाया है। उन्होंने योगी सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए ट्विट किया है और इंसाफ की मांग की है। भीम आर्मी प्रमुख ने भाजपा के एक एमएलसी पर पिछड़े समाज के किसान की बेटी का रेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित के लिए योगी सरकार से इंसाफ मांगा है।

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बारे में ट्विट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है-

जालौन के एक छोटे से गांव से बड़े अरमानों के साथ पिछड़े समाज से आने वाले किसान जसराम राठौर ने अपनी 13 वर्षीय बच्ची को पढ़ने के लिए भाजपा MLC पवन चौहान के SR ग्लोबल स्कूल लखनऊ भेजा था. पिता के पास पूरे साक्ष्य हैं वहां उनकी नाबालिग बेटी के साथ रेप करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। पिता का आरोप है कि स्कूल मुख्यमंत्री के सजातीय भाजपा MLC का है इसलिए इस हत्या को आत्महत्या बताते हुए पुलिस ने FR लगा दी। लेकिन पिता ने हार नहीं मानी और बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। पीएम से लेकर सीएम तक हर दरवाजे दस्तक दी, लेकिन, सत्ता के रसूख के आगे सब फेल। थक हारकर पिता इको गार्डन लखनऊ में धरने पर बैठे हैं लेकिन योगी पुलिस ने धमकी दी है अगर वहां बैठे तो ठीक नहीं होगा।

धरने पर बैठे पिता ने जस्टिस फॉर प्रिया का बैनर लगाया है। इसमें उनका कहना है कि लखनऊ पुलिस, हत्या को आत्महत्या न बताओ। सीबीआई जांच कर प्रिया को न्याय दिलाओ। पिता जसराम राठौर ने पूरे घटनाक्रम का जिक्र पोस्टर पर किया है। उनका आरोप है कि भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान के स्कूल एसआर ग्लोबल के हॉस्टल में 8वीं क्लास की 12 वर्षीय छात्रा प्रिया राठौर की 20 जनवरी 2023 को दुष्कर्म कर के हत्या कर दी गई। भ्रमित करने के लिए शव को फेंका ऊंचाई से।

इस पोस्टर के माध्यम से प्रिया के पिता जसराम राठौर ने कई सवाल उठाए हैं। हालांकि दलित दस्तक के पास उपलब्ध पोस्टर के सामने जसराम राठौर बैठे हैं, जिससे उसमें लिखी कुछ बातें छुप गई हैं। लेकिन जो समझ में आ रहा है उसके मुताबिक जसराम राठौर ने पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन पर तमाम आरोप लगाया है। इसमें वार्डन द्वारा बार-बार बयान बदलने, पुलिस द्वारा आधी-अधूरी जांच रिपोर्ट देने, बेटी का फोन नहीं लौटाने और पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.