Monday, March 10, 2025
HomeTop Newsठीक एक साल बाद सहारनपुर में फिर हिंसा, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष...

ठीक एक साल बाद सहारनपुर में फिर हिंसा, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई की गोली मारकर हत्या

सहारनपुर। सहारनपुर में साल 2017 में आज ही के दिन महाराणा प्रताप की जयंती के दिन हिंसा भड़की थी. उसके ठीक एक साल बाद आज 9 मई को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि हत्यारे कमल वालिया को मारना चाहते थे लेकिन सचिन और कमल वालिया के चेहरे मिलने के कारण सचिन मारा गया.

घरवालों के मुताबिक सचिन नाश्ता लेने के लिए बाहर निकला था तभी किसी ने गोली मार दी. सचिन वालिया को महाराणा प्रताप जयंती स्थल से कुछ ही दूरी पर गोली लगी. इसके बाद उन्हें तुरंत जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि, गोली कैसे लगी या किसने मारी इसका पता अभी नहीं चल सका है. वहीं दूसरी ओर सचिन वालिया के परिजनों का कहना है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है.

सचिन के हत्या की खबर मिलते ही सहारनपुर में भीम आर्मी समर्थक इकट्ठा हो गए. जिला अस्पताल के बाहर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि सचिन को प्रशासन ने मरवाया है. इसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का भी विरोध किया. परिजनों का आरोप है कि महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर हंगामे की आशंका के बावजूद प्रशासन ने इसकी अनुमति दी.

गौरतलब है कि महाराणा प्रताप जयंती को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर था. महाराणा प्रताप भवन पर 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. 200 लोगों को जयंती मानाने की प्रशासन ने सशर्त प्रशासन दी थी. गौरतलब है कि पिछले साल आज ही के दिन सहारनपुर में जातीय हिंसा भड़की थी.

इसे भी पढ़ें- चंद्रशेखर रावण पर रासुका तीन महीने और बढ़ी

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content