सहारनपुर: भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर की रिहाई के लिए भीम आर्मी महिला विंग ने भूख हड़ताल का ऐलान कर दिया है. उन्होनें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर दलित समाज का उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रावण और दलित समाज के अन्य युवकों की रिहाई की मांग को लेकर 5 जुलाई से भूख हड़ताल और जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी है.
भीम आर्मी की महिला विंग की सदस्या बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट पहुंचीं और मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन डीएम को सौंपा. पत्र में उन्होनें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर पक्षपात एवं दलितों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सड़क दूधली में भाजपा नेताओं ने बिना अनुमति के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा निकालकर दलितों और मुस्लिमों का टकराव कराया. इस मामले में नेताओं पर भी गैर जमानती वारंट जारी हुए, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि योजनाबद्ध तरीके से एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन का दलितों के प्रति यही रवैया रहा और बेगुनाह पढ़े लिखे युवाओं को जल्द रिहा नहीं किया गया तो 5 जुलाई से दलित समाज भूख हड़ताल एवं जेल भरो आंदोलन करेगा.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।