लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के गणबंधन पर भाजपा की सरकार को गिराने का संकल्प लेने वाली बसपा मुखिया मायावती ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. बसपा सुप्रीमो मायावती का आरोप है कि भाजपा आतंकवाद, नक्सलवाद व अराजकता आदि से निपटने में पूरी तरह से विफल रही है.
मायावती ने कहा कि इसके बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी का उल्टा आरोप है कि हमारी सरकारें आतंकवाद पर नरम रही हैं. अगर ऐसा होता तो हमारी सरकारों के कानून के राज में हिंसक वारदातें कम व भाजपा शासन में ज्यादा क्यों. मायावती ने महाराष्ट्र में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इसे दु:खद बताया.
उन्होंने ट्वीट किया कि ‘महाराष्ट्र के गढ़चिरौली नक्सली हमले में 15 जवानों की शहादत अति-दुख:द. उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. किन्तु कड़वा सच यही है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में अराजकता बढ़ी है तथा सीमा पर व देश के भीतर भी जवानों की मौतें बढ़ी हैं जो बड़ी चिन्ता की बात है.’
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर प्रकार के षडय़ंत्रों आदि के बावजूद उनकी निरंकुश सरकार जा रही है. वह गैर-भाजपा शसित राज्यों में अनैतिकता, हिंसा आदि के साथ-साथ सपा-बसपा सहित विपक्ष के शीर्ष नेताओं को भी सीबीआई, ईडी, आईटी आदि सरकारी मशीनरी के जरिए भयभीत करने में लगे हुए हैं. यही नहीं राजनीतिक षडय़ंत्र करने का आरोप भी लगाया और कहा कि अभी हाल में इनका जनविरोधी अहंकार इतना सर चढ़कर बोला कि इन्होंने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक तोड़कर ममता बनर्जी सरकार गिराने की खुलेआम धमकी भी दे डाली जो राजनीतिक षडयंत्र का चरम है, जिसके लिए बंगाल व देश की जनता उन्हें कभी भी माफ करने वाली नहीं है. फिलहाल मायावती पीएम मोदी पर पूरी तरह हमलावर हैं.
इसे भी पढ़ें-मोदी जी को हराइए…उनकी हार में ही देश की जीत है…
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।