बिहार के नवादा जिले के एक गांव में महा दलित परिवार के 80 घरों को जला कर राख कर दिया गया। घटना बुधवार देर रात की है। जब जातिवादी गुंडे फायरिंग करते हुए महा दलित टोले में पहुंचे और घरों को आग लगाना शुरू कर दिया। घटना नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती की है।
घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है। दरअसल कृष्णा नगर दलित बस्ती में दलित परिवार का कब्जा था। दूसरा पक्ष इस पर कब्जा करना चाहता था। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। यह मामला डीएम कोर्ट में चल रहा था। इसी झड़प में बुधवार की शाम दूसरे पक्ष ने अचानक हमला कर दिया। कृष्णा नगर के लोगों ने मीडिया को जो बताया, उसके मुताबिक हमला करने वाले करीब 100 लोग थे। उन्होंने पहले फायरिंग कर डर का माहौल बनाया गया, लोगों को घरों से निकल कर भाग जाने को कहा और फिर पेट्रोल छिड़क कर घरों को आग लगा दिया गया। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस को घटना की सूचना देने पर पुलिस एक से डेढ़ घंटे बाद पहुंची। मौके पर एसपी और डीएम भी पहुंचे।
हालांकि इस मामले में जो सूचना सामने आ रही है, उसके मुताबिक जिन लोगों के घर जले वो रविदास समाज और मुसहर समाज के लोग थे, जबकि आग लगाने वाले आरोपियों में पासवान समाज और यादव समाज के लोग भी शामिल थे। आरोपियों को लेकर आरोप है कि उनको सत्ता से संरक्षण प्राप्त है।
घटना सामने आने के बाद विपक्ष ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव से लेकर केंद्र में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी सहित तमाम नेताओं ने जदयू-भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तो वहीं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मामले में सरकार को घेरते हुए पीड़ितों के लिए इंसाफ की मांग की है।