Monday, March 10, 2025
HomeUncategorizedजयंती विशेष: दीनाभाना न होते तो बहुजन आंदोलन को कांशीराम न मिलते

जयंती विशेष: दीनाभाना न होते तो बहुजन आंदोलन को कांशीराम न मिलते

यह शख्स हैं जयपुर, राजस्थान में 28 फरवरी 1928 को जन्मे बामसेफ के संस्थापक सदस्य मा० दीना भाना जी. इन्होने बामसेफ संस्थापक अध्यक्ष मान्यवर कांशीराम साहब को बाबासाहब के विचारो से प्रेरित किया. मा० कांशीराम साहब ने बाबा साहब के विचारो को पूरे भारत में फैलाया.

आज पूरे देश मे जय भीम, जय मूलनिवासी की जो आग लगी है उसमे चिंगारी लगाने का काम वाल्मीकि समाज के महापुरूष मा० दीना भाना जी ने किया. दीनाभाना जी जिद्दी किस्म के शख्स थे. बचपन मे उनके पिताजी सवर्णों के यहां दूध निकालने जाते थे इससे उनके मन मे भी भैंस पालने की इच्छा हुई उन्होने पिताजी से जिद्द करके एक भैस खरीदवा ली लेकिन जातिवाद की वजह से भैस दूसरे ही दिन बेचनी पडी. कारण ? जिस सवर्ण के यहा उनके पिताजी दूध निकालने जाते थे उससे देखा नहीं गया उनके पिताजी को बुलाकर कहा तुम छोटी जाति के लोग हमारी बराबरी करोगे तुम भंगी लोग सुअर पालने वाले भैस पालोगे यह भैस अभी बेच दो उनके पिता ने अत्यधिक दबाब के कारण भैस बेच दी. यह बात दीनाभाना जी के दिल मे चुभ गयी उन्होने घर छोड दिया और दिल्ली भाग गए.

वहां उन्होने बाबासाहब के भाषण सुने और भाषण सुनकर उन्हे यह लगा कि यही वह शख्स है जो इस देश से जातिवाद समाप्त कर सकता है.दीनाभानाजी ने बाबासाहब के विचार जाने समझे और बाबासाहब के निर्वाण के बाद भटकते भटकते पूना आ गये और पूना मे गोला बारूद फैक्टरी (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन – DRDO) मे सफाई कर्मचारी के रूप मे सर्विस प्रारंभ की. जहां रामदासिया चमार मा० कांशीराम साहब (15.03.1934 – 09.10.2006) रोपड़ (रूपनगर) पंजाब निवासी क्लास वन आॅफिसर थे लेकिन कांशीराम जी को बाबासहाब कौन हैं ? यह पता नही था. उस समय अंबेडकर जयंती की छुट्टी की वजह से दीनाभाना जी ने इतना हंगामा किया कि जिसकी वजह से दीनाभाना जी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. इस बात पर कांशीराम जी नजर रखे हुये थे उन्होने दीनाभाना जी से पूछा कि यह बाबासाहब कौन हैं जिनकी वजह से तेरी नौकरी चली गयी. दीनाभाना जी व उनके साथी विभाग में ही कार्यरत महार जाति में जन्मे नागपुर, महाराष्ट्र निवासी मा० डी०के० खापर्डे जी (13.05.1939 – 29.02.2000) जो बामसेफ के द्वितीय संस्थापक अध्यक्ष थे, ने कांशीराम जी को बाबासाहब की ‘जाति विच्छेद’ नाम की पुस्तक दी जो कांशीराम जी ने रात भर में कई बार पढ़ी और सुबह ही दीनाभाना जी के मिलने पर बोले दीना तुझे छुट्टी भी और नौकरी भी दिलाऊगा और इस देश मे बाबासाहब की जयंती की छुट्टी न देने वाले की जब तक छुट्टी न कर दूं तब तक चैन से नही बैेठूगा क्योकि यह तेरे साथ साथ मेरी भी बात है तू चुहड़ा है तो मैं भी रामदासिया चमार हूं. कांशीराम साहब ने नौकरी छोड दी और बाबासाहब के मिशन को ‘बामसेफ’ संगठन बनाकर पूरे देश मे फैलाया उसके संस्थापक सदस्य दीनाभाना जी थे. इस महापुरुष का परिनिर्वाण पूना में 29 अगस्त 2006 को हुआ. यदि दीनाभाना जी न होते तो न बामसेफ होता और न ही व्यवस्था परिवर्तन हेतु अंबेडकरवादी जनान्दोलन चल रह होता. इस देश में जय भीम! का नारा भी गायब हो गया होता और न आज ब्राह्मणों की नाक में दम करने वाला जय मूलनिवासी! का नारा होता. सभी वाल्मीकि भाईयो से निवेदन है कि तथाकथित अपने महापुरुष रामायण के रचयिता वाल्मीकि एवं मा० दीनाभान जी संस्थापक सदस्य बामसेफ से प्रेरणा लेकर गंदे और नीच समझे जाने वाले कर्मों को छोड़ने का प्रयास करते हुए शिक्षित बनो! संगठित रहो! संघर्ष करो! के सिध्दांतो पर चल कर अपनी व अपने मूलनिवासी समाज की उन्नति में एक मिसाल कायम करने का भरसक प्रयास करें.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

7 COMMENTS

  1. संपादक महोदय,
    जय भीम
    आपके द्वारा लिखे गए लेख को पढ़कर बहुत ख़ुशी हुई साथ ये जानकर गर्व भी महसूस हुआ किआज भी भारत में विधमान वर्ण व्यवस्था के सबसे निचले पायदान पर खड़े भंगी समाज को वो सामान मिलने लगा है जिसके वो असली हक़दार हैं. देश के भंगी समाज ने हमेशा अपने हिस्से की जिम्मेदारी को बखूबी और पूरी ईमानदारी से निभाया है किन्तु मनुवाद के षड्यंत्र के तहत इस समाज के महापुरुषों के योगदान को कभी भी सराहना दूर की बात है कभी माना ही नहीं गया. किन्तु आज माननीय दिनाभाना जी, कांशीराम जी, बाबा साहब , आदि महापुरुषों के माध्यम से समाज जागरूक हो रहा है और आगे बढ़ रहा है
    माननीय संपादक महोदय से एक गुज़ारिश करना चाहूँगा कि वाल्मीकि/भंगी/चुहडा समाज को किसी ब्राहमण ऋषि वाल्मीकि से न जोड़ें
    धन्यवाद

    • आज मुझे एक नया ज्ञान मिला श्री दीना भाना के बारे में
      पहली बार किसी के मुंह से सुना की दीना भाना नाम के महापुरुष थे जिसने काफी संघर्ष किया था उनका नाम 99 % लोगो पता ही नही

  2. जय भीम दलित दस्तक टीम को
    यह लेख पूरी तरह से झूठा है इसमें सच्चाई को छिपा दिया गया है आगे से कृपया ऐसे लेख लिखने से पहले सच्चाई का पूरा पता लगा लें उसके बाद ही कोई लेख आप पब्लिश करें
    धयवाद

    • कृपया आप सही जानकारी मुहैया कराएं। आप जिसे सही जानकारी मानते हैं उसे dalitdastak@gmail.com पर मेल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content