
नई दिल्ली। उप चुनाव में मिली हार के बाद अमित शाह गठबंधन वाले दलों को मनाने के लिए निकले थे लेकिन बुधवार को शिवसेना से मिलने के बाद निराशा हाथ लगी. भाजपा के साथ चुनाव लड़ने से शिवसेना ने साफ तौर से मना कर दिया. इनका कहना है कि वे भाजपा के मंसूबों से वाकिफ हैं.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से हुई मुलाकात के बाद शिवसेना ने एकबार फिर ऐलान कर दिया है कि वह 2019 का आमचुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी. उद्धव ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हम अमित शाह का एजेंडा जानते हैं. लेकिन हम कह देना चाहते हैं कि शिव सेना ने प्रस्ताव पारित किया है और हम चुनाव अपने दम पर ही लड़ेगे. भाजपा-शिवसेना के बीच गिले शिकवे दूर करने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार की शाम शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ मातोश्री में मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब सवा दो घंटे से अधिक चर्चा हुई जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-मायावती ने बीजेपी को ललकारा, कहा-आरक्षण के आधार पर जल्द दें प्रमोशन