लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के भीतर उसके ही दलित सांसदों की कोई इज्जत नहीं है. इसको लेकर बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ दलित सांसदों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला रॉबर्ट्सगंज से बीजेपी सांसद छोटेलाल खरवार का है. खरवार ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर सीएम योगी आदित्यनाथ की शिकायत की है. खरवार की चिट्ठी में यूपी प्रशासन द्वारा उनके घर पर जबरन कब्जे और उसे जंगल की मान्यता देने की शिकायत की गई है.
मोदी को लिखे पत्र में बीजेपी सांसद ने कहा है कि जिले के आला अधिकारी उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. मामले में बीजेपी सांसद ने दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, लेकिन सीएम ने उन्हें डांटकर भगा दिया. सांसद ने पीएम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय और संगठन मंत्री सुनील बंसल की शिकायत की है. पत्र में सांसद ने पीएम से न्याय की गुहार लगाई है. खरवार भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि मेरे साथ ऐसा सुलूक हो सकता है, तो किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है.

राज कुमार साल 2020 से मीडिया में सक्रिय हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हैं।