अहमदाबाद। ईवीएम छेड़छाड़ की शिकायतों के बीच गुजरात चुनाव का पहला फेज 9 दिसंबर को समाप्त हो चुका है. बाकी बचे 93 विधानसभा सीटों के लिए 14 दिसंबर को चुनाव होने हैं. अभी तक मिल रही रिपोर्ट से यह साफ है कि गुजरात में मुकाबला काफी कड़ा होने जा रहा है. इस बीच सोमवार को चुनाव आयोग ने राहुल गांधी और हार्दिक पटेल को रोड शो की इजाजत नहीं दी.
तो दूसरी ओर भाजपा ने राहुल गांधी और कांग्रेस को घेरने के लिए अपनी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति को तेज कर दिया है. अहमदाबाद में शनिवार को अचानक सामने आया पोस्टर भाजपा की इस राजनीति को दिखा रहा है, जिसमें राहुल गांधी की सलमान निजामी नाम के एक युवक के साथ तस्वीर है. निजामी को संसद पर हमला करने वाले अफलज गुरू का समर्थक माना जाता है. इस फोटो का सहारा लेकर भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को घेरने की कोशिश की है.
पोस्टर पर लिखा गया है कि “अफजल का जो यार है वो देश का गद्दार है”. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने पार्टी में सलमान निजामी नाम के किसी नेता या कार्यकर्ता के होने से इंकार किया है.
असल में चुनाव में खुद को पिछड़ता देख भाजपा ने विकास की बजाय अपनी हिन्दुवादी रणनीति पर काम करना तेज कर दिया है. चुनाव के पहले जहां भाजपा नोटबंदी, जीएसटी और गुजरात के विकास को चुनाव का मुद्दा बना रही थी तो वहीं पहले चरण के चुनाव के ठीक पहले भाजपा ने इन मु्द्दों को छोड़कर ऐसे मुद्दे उठाने शुरू कर दिए जिससे हिन्दुओं को धर्म के नाम पर गोलबंद कर के उनका वोट हासिल किया जा सके.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।