नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के ठीक एक दिन पहले भाजपा और पीएम मोदी को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट राफेल मामले पर सुनवाई करते हुए इस मामले की दुबारा सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. इससे जहां भाजपा को झटका लगा है तो कांग्रेस को पीएम मोदी को घेरने का एक और बहाना मिल गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल के मुद्दे पर भाजपा पर लगातार हमलावर हैं.
राफेल मामले पर बुधवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की दलीलों को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय से लीक हुए दस्तावेजों की वैधता को मंजूरी दे दी है. कोर्ट के फैसले के मुताबिक याचिकाकर्ता के दिए दस्तावेज अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के हिस्सा होंगे. शीर्ष न्यायालय का फैसला आने के बाद राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के दोबारा सुनवाई के फैसले से एक तरफ जहां बीजेपी को झटका लगा है, वहीं कांग्रेस के लिए राहत की खबर है. राफेल माले पर सुप्रीम कोर्ट के दोबारा सुनवाई के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में राफेल मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ कर रही है.