भारत के लोगों ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि राम को लेकर एक वक्त देश की राजनीति इतनी गरमा जाएगी कि कोई राजनीतिक दल राम का इस्तेमाल राजनीति और सत्ता के लिए करेगा. राम और रथयात्रा के जरिए पहले ही तमाम प्रदेशों और देश की केंद्रीय राजनीति पर कब्जा कर चुकी भाजपा एक बार फिर रथयात्रा मोड में आ गई है. इसका नाम रामराज्य रथयात्रा दिया गया है, हालांकि इस बार सीधे तौर पर इस यात्रा से न जुड़कर इसको परोक्ष रूप से शुरू किया गया है.
इस बार किसी नेता की जगह महाराष्ट्र स्थित एक कथित धार्मिक संगठन श्री रामदास मिशन यूनिवर्सल सोसायटी और विश्व हिन्दू परिषद जैसे संगठनों के नेता इसके मुख्य रथयात्री हैं. 12 फरवरी को अयोध्या से विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री ने झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि पहले इस यात्रा को मुख्यमंत्री योगी को रवाना करना था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. तो वहीं इस यात्रा को लेकर जितने समर्थन की संभावना जताई जा रही थी, वह भी नहीं मिला.
यहां देखने वाली बात यह है कि यह यात्रा तब शुरू कि गई है जब कुछ समय बाद ही केरल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में चुनाव होने हैं. तो वहीं 2019 में लोकसभा चुनाव भी तय है. यह महज संयोग नहीं है कि इस रथयात्रा का रास्ता इस तरह तय किया गया है कि यह उन सभी रास्तों से गुजरेगी जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. जहां तक भाजपा की बात है तो यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से उसका दोहरा चरित्र उजागर होता है. मौर्या ने एक बयान में कहा है कि रथयात्रा सरकार की नहीं है लेकिन वह शहर आए तो उसका स्वागत करिए.
यह यात्रा तब शुरू की गई है जब हाल ही में एक अन्य यात्रा के नाम पर यूपी के कासगंज में सांप्रदायिक दंगा हो चुका है. ऐसे में क्या गारंटी है कि राम मंदिर के नाम पर आयोजित इस नई रथ यात्रा में सब ठीक रहेगा. इसी दौरान दिल्ली से एक और रथयात्रा निकाली गई, जिसे इंडिया गेट से हरी झंडी के बजाय भगवा झंडा दिखाकर देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रवाना किया. इस दूसरी रथ यात्रा का नाम ‘जल-मिट्टी रथ यात्रा’ रखा गया है. देश के कोने-कोने से यह रथ-यात्रा जल और मिट्टी लेकर दिल्ली पहुंचेगी, जहां 18 से 25 मार्च के बीच लालकिले पर महायज्ञ होगा. इस महायज्ञ का नाम ‘राष्ट्र रक्षा महायज्ञ’ रखा गया है.
20वीं सदी में इस तरह के महायज्ञ के जरिए देश की रक्षा की बात करना मजाक के सिवा कुछ नहीं है. यह भारत के लोगों को यह उसी सदी में ले जाने की कोशिश है, जिसके बारे में यह प्रचारित किया जाता है कि किसी तपस्वी द्वारा किसी महिला को देख लेने भर से वह गर्भवती हो जाती थी. हालात तब और बुरे हो जाते हैं जब इस तरह के आयोजनों से सीधे सरकार या फिर उसके संगठन जुड़े होते हैं. हालांकि यह तय है कि यह भाजपा द्वारा फिर से सत्ता हासिल करने की एक कोशिश भर है. अपने तमाम वादों औऱ दावों को पूरा करने में फेल हो जाने वाली भाजपा की कोशिश एक बार फिर देश के लोगों को रथयात्रा और महायज्ञ के जरिए बेवकूफ बनाने और उनकी आस्था से खिलवाड़ करने की है.

अशोक दास (अशोक कुमार) दलित-आदिवासी समाज को केंद्र में रखकर पत्रकारिता करने वाले देश के चर्चित पत्रकार हैं। वह ‘दलित दस्तक मीडिया संस्थान’ के संस्थापक और संपादक हैं। उनकी पत्रकारिता को भारत सहित अमेरिका, कनाडा, स्वीडन और दुबई जैसे देशों में सराहा जा चुका है। वह इन देशों की यात्रा भी कर चुके हैं। अशोक दास की पत्रकारिता के बारे में देश-विदेश के तमाम पत्र-पत्रिकाओं ने, जिनमें DW (जर्मनी), The Asahi Shimbun (जापान), The Mainichi Newspaper (जापान), द वीक मैगजीन (भारत) और हिन्दुस्तान टाईम्स (भारत) आदि मीडिया संस्थानों में फीचर प्रकाशित हो चुके हैं। अशोक, दुनिया भर में प्रतिष्ठित अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फरवरी, 2020 में व्याख्यान दे चुके हैं। उन्हें खोजी पत्रकारिता के दुनिया के सबसे बड़े संगठन Global Investigation Journalism Network की ओर से 2023 में स्वीडन, गोथनबर्ग मे आयोजिक कांफ्रेंस के लिए फेलोशिप मिल चुकी है।