नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में बयान बहादुरों की कमी नहीं है. एक ओर पीएम मोदी जहां बेधड़क बोलते दिखते हैं तो वहीं उनके नेता भी उन्हीं का अनुसरण करते हैं. ऐसे ही भाजपा के एक बयान बहादुर विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर अजीबो गरीब बयान दिया है. माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या पर विधायक ने कहा कि “डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या ईश्वर ने करवाई है, हालांकि संविधान उसकी हत्या में रुकावट बना था लेकिन आखिरकार ईश्वर उसकी हत्या करने में सफल हो गए.”
ये वही विधायक है जिसने बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भगवान राम भी आ जाएंगे तो इन घटनाओं (रेप) पर नियंत्रण कर पाना संभव नहीं है. यह सामाज का स्वाभाविक प्रदूषण है, जिससे कोई भी वंचित नहीं रहने वाला है. सुरेन्द्र सिंह यूपी के बैरिया से बीजेपी के विधायक हैं.
गौरतलब है कि माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई थी. उसके शरीर पर सात गोलियां लगीं थीं. पुलिस ने गटर साफ कराकर उसमें से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल, दो मैगजीन और 22 कारतूस बरामद कर लिये हैं. इस मामले में आरोपी हमलावर सुनील राठी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. इस बीच विधायक के बयान का मजाक उड़ाया जा रहा है और इससे भाजपा की किरकिरी हो रही है.
इसे भी पढ़े-तो क्या गुजरात पहुंचे मोहन भागवत के निशाने पर मोदी थे
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।