नई दिल्ली। एक बात तो साफ हो चुकी है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मायावती पीएम नरेंद्र को कड़ी टक्कर देंगीं. शायद इसलिए बीजेपी बसपा की नकल कर मात देने की तैयारी में जुटी है. वैसे यह जानकार हैरानी होगी कि बसपा जिन रणनीतियों पर सालों से चुनाव लड़ रही है उसी राह पर चलकर बीजेपी 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारी में है. अमित शाह व उनकी टीम बहुजन समाज पार्टी की तर्ज पर काम कर रही है.
24 जून को हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी 543 लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त करेगी. अगले वर्ष 2019 के संसदीय चुनावों की तैयारी शुरू करने के लिए हर राज्य में 11 सदस्यीय समिति की स्थापना करेगी. बीजेपी ऐसा पहली बार कर रही है जबकि बसपा इससे पहले इन नीतियों पर चुनाव लड़ते आ रही है. पूर्णं बहुमत वाली मोदी सरकार बनाने में भी बसपा की रणनिती का बहुत बड़ा हाथ था. 2014 लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने हर बूथ पर कैंडिडेट नियुक्त किया था. बूथ पर कैंडिडेट नियुक्त करने की शुरूआत बसपा के संस्थापक कांशीराम ने की थी.
इसके अलावा बीजेपी 2019 के लिए 11 सदस्यीय पैनल बना रही है जिसको “चुनावी तैयारी टोली” कहा जाएगा. ये टीम स्पेशल टास्क पर काम करेगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सभी राज्यों के दौरा करना आरंभ कर दिया है. शाह ने इसकी शुरूआत 10 जून से छत्तीसगढ़ की है. वैसे इससे साफ पता चलता है कि रणनीतियों की नकल करना बीजेपी के लिए कोई नई बात नहीं है.
Read Also-लश्कर-ए-तैयबा की ऑनलाइन मैग्जीन, तबाही का संदेश
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak