नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों और हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बाजी भाजपा के हाथ लगी है. दोनों राज्यों में अमित शाह और नरेन्द्र मोदी का जादू फिर से चला है और भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. गुजरात में भाजपा को सरकार बनाने के लिए 92 सीटों की जरूरत है जिसे वह हासिल कर चुकी है. हिमाचल में भी यही स्थिति है.
चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष अमित शाह का जमकर स्वागत किया. दिल्ली स्थित भाजपा दफ्तर में जश्न का माहौल रहा. जहां तक कांग्रेस की बात है तो हिमाचल उनके हाथ से छूट गया है, हालांकि गुजरात में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है और उसे दर्जन भर से ज्यादा सीटों का फायदा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आक्रामक प्रचार की बदौलत 150 सीटें जीतने का दावा करने वाली भाजपा 100 के आंकड़े से पहले ही रूकती दिख रही है.
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद हम इतना कह सकते हैं कि गुजरात की जनता जागरुक तो हुई है लेकिन अभी और जरूरत है. सूरत और राजकोट में ईवीएम टैंपरिंग का मुद्दा रहा है. मैं किसी पार्टी का पदाधिकारी नहीं हूं. मैं जल्द ही आंदोलन शुरू करुंगा. गुजरात में दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर भारी अंतर से अपनी-अपनी सीटें जीतने में कामयाब रहे हैं.