मध्य प्रदेश में अब एक और घटना सामने आयी है. मंदसौर के किसानों पर फायरिंग विवाद से बीजेपी सरकार अभी उबरी नहीं थी कि अब बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लोगों के घरों की दीवारों पर ‘मेरा घर, बीजेपी का घर’ स्लोगन लिखने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि विरोधियों के घरों को बीजेपी कार्यकर्तओं द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. राजधानी भोपाल के कुछ इलाकों में ऐसा किए जाने पर स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया है. उनलोगों ने कहा कि ऐसा नारा लिखने से पहले बीजेपी का कार्यकर्ताओं या नेताओं ने उनसे एकबार भी नहीं पूछा. जिन घरों पर स्लोगन लिखा गया है, उनमें से कई घर ऐसे हैं जो कांग्रेस समर्थकों के हैं. उन लोगों ने बीजेपी के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है.
कांग्रेस से जुड़े प्यारे खान ने कहा, “बीजेपी का यह नारा मेरे घर की दीवारों पर भी लिखा गया है. मैं घर पर नहीं था. हमारे घर के लोगों ने ऐसा करने से मना किया बावजूद इसके उनलोगों ने लिख दिया.” इसके जवाब में बीजेपी नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने उत्साह में लिख दिया। बीजेपी नेता राहुल कोठारी ने कहा, “पार्टी कार्यकर्ता उत्साह में हैं। अगर उन लोगों ने स्लोगन लिख भी दिया तो उसमें कुछ गलत नहीं है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।