Saturday, February 8, 2025
Homeदेशकृष्णा नदी में नाव डूबने से 20 की मौत, 9 लापता

कृष्णा नदी में नाव डूबने से 20 की मौत, 9 लापता

river

विजयवाड़ा। आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में हुए नाव हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. फिलहाल इन लोगों की तलाश जारी है. वहीं हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है.

हादसे पर बात करते हुए जिला कलेक्टर बी लक्ष्मी कांतम ने सोमवार को बताया, ‘लापता लोगों की तलाश जारी है. सरकार ने इस घटना में जांच के लिए सीनियर अधिकारियों को नियुक्‍त किया है. पुलिस ने भी 4-5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. उन्‍होंने पीड़ित के परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है. पीएम मोदी ने कहा है कि आंध्र प्रदेश सरकार व एनडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार ने बताया, ‘चार टीमों के साथ यहां कल से राहत कार्य जारी है, लापता लोगों की तलाश करने में गोताखोर जुटे हुए हैं.’

टीम घटना आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले के इब्राहिमपट्टनम क्षेत्र की है. हादसे के वक्त नाव में 35 से 40 लोग सवार थे. वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, घटना रविवार (12 नवंबर) शाम पांच बजकर 45 मिनट पर उस समय हुई, जब बोट भवानीपुरम में पुन्नामी घाट से फेरी गांव के पवित्रा संगम की ओर जा रही थी. पवित्रा संगम की ओर लौटते वक्त बीच नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गया और यह पलट गई. प्राइवेट कंपनी के इस बोट में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उप-मुख्यमंत्री एन चीना राजप्पा, विपक्ष के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी और अन्य लोगों ने मृतकों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए घटना पर दुख जताया. राहत और बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए उप मुख्यमंत्री एन चीना राजप्पा खुद घटनास्थल पर गये और पुलिस को लापता लोगों का पता लगाने के लिए अतिरिक्त बलों को भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने हादसे की जांच के निर्देश भी दे दिए.

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content