नई दिल्ली। बॉलीवुड सिनेमा में स्टार आशुतोष राणा अपने अलग-अलग रोल के लिए ही जाने जाते हैं. फिलहाल वे एक ऐसा रोल लेकर आ रहे हैं जो कि हिंदी सिनेमा में धमाल मचाएगा. वैसे को हम हिंदी फिल्मों में एक ही हीरो के दो रोल देख चुके हैं लेकिन एक ही कलाकार के चार-चार अलग रूप तो शायद ही देखा होगा. अगर एक ही फिल्म में एक ही किरदार के चार धांसू रोल देखना वाकई में यादगार व मजेदार होगा.
वैसे इस रोल को लेकर आशुतोष राणा अपने फेसबुक वॉल पर लिखते हैं कि “किसी भी अभिनेता का परम सौभाग्य होता है जब उसे एक ही फ़िल्म में चार रोल करने का अवसर मिले. और वो भी बिलकुल अलग-अलग भाव, भाषा, परिवेश वाले. परमपूज्य गुरुदेव की कृपा से हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री मुझ पर सदैव ही कृपालु रही है बॉलीवुड ने मुझे लगातार ही विभिन्न क़िस्म के किरदार अभिनीत करने के अवसर प्रदान किए हैं.
श्री इस्माइल दरबार द्वारा निर्देशित फ़िल्म ये कैसा तिगड़म जो 13 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है, ऐसी ही एक फ़िल्म है जिसमें मैं चुबल रोल (Quadruple चार कैरेक्टर) कर रहा हूं. आप मित्रों, प्रशंसकों, शुभचिंतकों, परिचितों, अपरचितों से ‘ये कैसा तिगडम’ का ट्रेलर साझा कर रहा हूँ, इस आशा से कि ये फ़िल्म आपको आनंद देगी और हमें आपका आशीर्वाद मिलेगा.”
‘ये कैसा तिगडम’ का ट्रेलर का ट्रेलर शानदार है. इस फिल्म में आशुतोष राणा का अलग-अलग रूप आपको देखने को विवश करेगा. साथ ही ट्रेलर में राणा के डायलॉग भी काफी मजेदार व जानदार हैं, फिलहाल ट्रेलर तो यही बयां कर रहा है.
Read Also-इरफान खान लाश ढूंढने निकले, कहा- मय्यत पर रोमांस मत कर
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak