
मुंबई। ‘नक्काश’ फिल्म के पोस्टर ने जमकर वाहवाही बटोरी है. पोस्टर की लॉचिंग के साथ ही ‘नक्काश’ की लोकप्रियता दिखने लगी है. पत्रकार के बाद फिल्म में एंट्री करने वाले निर्देशक जैगम इमाम की तीसरी फिल्म ‘नक्काश’ का पोस्टर कान फिल्म फेस्टिवल में धमाल कर गई. ना केवल जैमम इमाम की टीम बल्कि वहां मौजूद अन्य कलाकारों से लेकर सोशल मीडिया फैन ने खूब तारीफ कर रहे हैं.
गंगा आरती के साथ एक मुस्लिम व्यक्ति…
जैगम इमाम ‘नक्काश’ के जरिए हिंदू-मुस्लिम मजहब को नया रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. जैगम इमाम का कहना है कि बनारस की पृष्ठभूमि पर फिल्म को तराशा गया है. पोस्टर में बनारस के मंदिरों और गंगा आरती के साथ एक मुस्लिम व्यक्ति को दिखाया गया है. हालांकि पोस्टर की चर्चा के बाद फैंस फिल्म के लिए बेताब दिख रहे हैं.
जैगम इमाम ने कहा, ‘यह फिल्म न सिर्फ भारतीयता के पैमाने पर खरी उतरेगी. हिंदू-मुस्लिम संबंधों को लेकर नई झलक देखने को मिलेगी.
हमने नक्काश की पहली झलक दुनिया के सबसे पुराने फिल्म फेस्टिवल के इंडिया पैवेलियन में लॉन्च किया है. सूचना प्रसारण मंत्रालय की देख-रेख में चलने वाले इंडिया पैवेलियन में ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित किया जाता है, जो भारत की कला और संस्कृति को बढ़ावा देती है.’
‘आलिफ’ भी रही थी चर्चा में…
जैगम इमाम युवा फिल्म निर्देशक हैं जो कि समाज को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं. इनकी दुसरी फिल्म ‘आलिफ’ मदरसा शिक्षा को लेकर बनी थी जो कि काफी सराही गई और कई शिक्षण संस्थानों में स्क्रीनिंग कराई गई. शिक्षा के बाद मजहबी मुद्दों पर जैगम की फिल्म ‘नक्काश’ जल्द ही आने वाली है देखना है कि फिल्म स्क्रीन पर कितना धमाल कर पाती है.
‘नक्काश’ में ईनामुल हक, शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा जैसे उम्दा कलाकार हैं, जो इससे पहले फिल्म फिल्मिस्तान में अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं. नक्काश को जैगम इमाम के साथ पवन तिवारी और पद्मजा पिक्चर्स के गोविंद गोयल ने प्रड्यूस किया है.
Read Also-एक्टर इंदर कुमार का रूला देने वाला सुसाइड वीडियो कितना सच?
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।