मुम्बई। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी मल्टीस्टारर ने उम्मीद के मुताबिक़ ही बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन किया है. फिल्म ने 2019 में अब तक पहले दिन कमाई करने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर ने भारतीय बाजार में पहले दिन यानी बुधवार को 21.60 करोड़ रुपये की कमाई की.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ कलंक ने एक और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाया. ये फिल्म आलिया और वरुण धवन के करियर में अब तक पहले दिन कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इस साल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड करण जौहर के ही प्रोडक्शन में बनी अक्षय कुमार स्टारर केसरी के नाम था. केसरी ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपये कमाए थे. सर्वाधिक कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय (19.40 करोड़ रुपये) है. जबकि कॉमेडी ड्रामा टोटल धमाल (16.50 करोड़ रुपये) चौथे नंबर पर है.
लंबे वीकेंड का मिलेगा फायदा, सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी
कलंक कलंक को बुधवार को महावीर जयंती की छुट्टी के मौके पर रिलीज किया गया था. कलंक भारत में करीब 4000 स्क्रीन्स पर है. माना जा रहा है कि फिल्म को पांच दिनों का लंबा वीकेंड मिलेगा. ये फिल्म अपने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है.
कलंक करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसका निर्देशन अभिशेल वर्मन ने किया है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. फिल्म में वरुण आलिया के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिकाओं में हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।