भोपाल। मध्यप्रदेश में भी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव करने वाली बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश के 9 लोकसभा सीटों के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी है. जिन सीटों की घोषणा की गई है उसमें मुरैना से डॉ. रामलखन कुशवाहा, गुना से लोकेंद्र सिंह धाकड़, सतना से अच्छेलाल कुशवाहा, रीवा से विकास पटेल, सीधी से रामलाल पनिका को टिकट दिया गया है. इसके अलावे छिंदवाड़ा से ज्ञानेश्वर गजभिये, बालाघाट से रामकुमार नगपुरे (लोधी), जबलपुर से राम राज राम और खंडवा से नंदकिशोर धांडे बतौर बसपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
पार्टी ने प्रदेश की दो सीटें समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी है, जबकि एक सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हिस्से आई है. बसपा के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम के मुताबिक बसपा प्रदेश की 3 सीटों को छोड़कर सभी सीटों से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने बताया कि बाकी की बची 17 सीटों पर बसपा जल्दी ही अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा करेगी. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली बसपा ने खजुराहो और टीकमगढ़ की सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी है, जबकि मंडला की सीट गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लिए छोड़ी गई है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।