यूपी उप चुनाव में जानिये कहां से कौन होगा बसपा उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बसपा ने कुंदरकी सीट से रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा को टिकट दिया है, जबकि मझवां से दीपू तिवारी, कटेहरी से अमित वर्मा, मीरापुर से शाह नजर, गाजियाबाद से पीएन गर्ग और करहल से अवनीश कुमार शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है।

दो सीटों पर बसपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है, इसमें सीसामऊ और फूलपुर सीट है। फूलपुर से पहले शिवबरन पासी को टिकट दिया गया था, लेकिन बाद में वहां से बसपा ने जितेन्द्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह सीसामऊ से पहले रवि गुप्ता, फिर उनकी पत्नी को टिकट देने की चर्चा चली लेकिन फिर मंगलवार 22 अक्तूबर को वीरेन्द्र शुक्ला को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। अखिलेश यादव की सीट करहल विधानसभा के लिए बसपा ने अवनीश कुमार शाक्य को मैदान में उतारा है। खैर सीट पर प्रत्याशी का नाम दलित दस्तक के पास फिलहाल नहीं है। बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर बसपा के उम्मीदवारों ने मंगलवार 22 अक्तूबर से ही नामांकन शुरू कर दिया है।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को सभी सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है। चर्चा है कि आकाश आनंद को भी चुनाव प्रचार में उतारा जा सकता है। बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर अभी चुनाव का ऐलान हीं हुआ है। नौ सीटों पर वोटिंग 13 नवंबर को होगी, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। जिन सीटों पर उप चुनाव होना है, इनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर सीट, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.