रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी में बैठकों का दौर जारी है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि दोनों दल साथ चुनाव लड़ेगे या नहीं. 31 जुलाई को प्रदेश में चुनावी तैयारियों को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की एक बड़ी बैठक राजधानी रायपुर में हुई.
इस दौरान प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ ने विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने दावा किया कि बसपा के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी. प्रदेश प्रभारी ने चुनाव में बसपा के 10 से 15 सीटें जीतने की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसे में बसपा के बिना किसी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी.
प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सीटों की स्थिति का आंकलन कर पूरी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को देंगे. गठबंधन किससे होगा इस बारे में कोई भी फैसला हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती जी करेंगी. उन्होंने प्रदेश की सभी 90 सीटों पर पूरी तैयारी की बात कही.
Read it also-दलित के यहां रोटी खाने को सभी तैयार, बेटी देने को कोई तैयार नहीं- पासवान2018
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।