नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में गोरखपुर और बस्ती मंडल में बहुजन समाज पार्टी की कड़ी परीक्षा है. पार्टी इन दोनों मंडलों की नौ लोकसभा सीटों में से छह पर चुनाव मैदान में है. सीटों के बंटवारे में बसपा के हिस्से में बस्ती, संतकबीरनगर, डुमरियागंज, बांसगांव, देवरिया व सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र बसपा के हिस्से में आया है.
इन सभी सीटों को जीतने के लिए बसपा पूरा जोर लगा रही है. पार्टी ने इन सीटों पर खास रणनीति बनाई है. सूचना के मुताबिक मायावती और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली 13 मई को गोरखपुर में प्रस्तावित है. इस रैली में गोरखपुर, महाराजगंज व कुशीनगर के लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस संयुक्त रैली के अलावा बसपा प्रमुख मायावती दो अन्य रैलियों को अकेले संबोधित करेंगी. खबर है कि बहनजी बांसगांव लोकसभा क्षेत्र व सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में अकेले रैली करेंगी. रैली का कार्यक्रम 14 अप्रैल को तय होन की बात सामने आई है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।