छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़विधानसभा के पहले चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हो गई हैं. इस बार बसपा भी अपने दम-खम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी में है. पहले चरण में बसपा के गठबंधन को बंटवारे से मिली 33 सीटों में से 6 सीटों पर अपनी किस्मत अजमा रही है, जिसमें से 4 बस्तर संभाग और 2 राजनांदगांव जिले की सीटों पर बसपा ताल ठोक रही है.
पहले चरण के अलावा दूसरे चरण के लिए बसपा ने 14 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. और शेष बची सीटों पर बसपा सुप्रीमों मायावती और गठबंधन के साथ मंथन करके जल्द घोषणा करेगी. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी बाजपेयी का कहना है कि इस बार बसपा को पिछले चुनावों की अपेक्षा ज्यादा सीटें मिलेंगी. इसके लिए बसपा पूरा जोर लगा रही है.
सूबे में गठबंधन की ताकत को मजबूत करने के लिए फायरब्रांड नेता अजीत जोगी लगातार बस्तर का दौरा कर रहे हैं. बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों पर अपना तूफानी दौरा करके गठबंधन के पक्ष में प्रचार करने की कमान अपने हाथों में ले ली है. पहले चरण के चुनाव के लिए जोगी ने भी अपनी कमर कस ली है. बहरहाल चुनावी समर में राजनीतिक दल अपनी जीत के लिए चुनावी मैदान में पसीना खूब पसीना बहा रहे हैं, लेकिन यह तो जनता ही तय करेगी कि कौन सा दल उनके लिए कितना पसीना बहाया है.
Read it also-छत्तीसगढ़ः बसपा-जोगी गठबंधन के साथ आई ये बड़ी पार्टी

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।