सोशल मीडिया पर इन दिनों बीएसपी को आर्थिक सहयोग देने के इच्छुक NRI अम्बेडकरवादियों के लिए एक मैसेज घूम रहा है. इस मैसेज में बैंक का खाता नंबर भी दिया गया है. बहुजन समाज पार्टी ने इस मैसेज को गलत बताया है. पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आर्थिक सहयोग देने के इच्छुक एन.आर.आई साथियों के लिए जारी किया गया बैंक खाता नंबर शीर्षक से सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर पूरी तरह से गलत व फ्राड है.
बहुजन समाज पार्टी ने इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें पार्टी का कहना है-
“बहुजन समाज पार्टी को जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया पर एक विज्ञप्ति प्रसारित करके यह प्रचारित किया जा रहा है कि बी.एस.पी. द्वारा ‘‘विदेशों में रहने वाले मिशनरी साथियों के लिये खाता नम्बर जारी किया गया है‘‘ ताकि इच्छुक एन.आर.आई. बी.एस.पी. को आर्थिक सहयोग कर सकें। यह खबर शत-प्रतिशत गलत व मिथ्या प्रचार है तथा इससे बी.एस.पी. अथवा बी.एस.पी. के किसी भी सदस्य आदि का कोई लेना-देना नहीं है। बी.एस.पी. इस प्रकार के षड़यन्त्रकारी दुष्प्रचार की तीव्र निन्दा व भर्त्सना करती है तथा चुनाव आयोग से माँग करती है कि वह ना केवल इस पर तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाही करें बल्कि आगे भी ऐसी गलत/भ्रामक/मिथ्या प्रचार पर कड़ी नजर रखें।”
पार्टी ने अपने बयान में आगे देश की आम जनता से इस प्रकार के दुष्प्रचार में नहीं पड़ने और भ्रमित नहीं होने की अपील की है. हालांकि दलित दस्तक ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर घूम रहे फ्राड मैसेज के बारे में पता करने की कोशिश की लेकिन वह मैसेज हमारे पास उपलब्ध नहीं हो पाया.