
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव चंद्रेश राव की हत्या कर दी गई है. घटना 27 दिसंबर को रात 10 और 11 के बीच घटी. कुछ गुंडे उनके घर पर आएं और गाली-गलौच करने लगे. इसके बाद बात बढ़ने लगी, जिस पर गुंडों ने लोहे की राड और डंडे से बसपा नेता पर हमला कर दिया. काफी चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गई. चंद्रेश राव के घर पहुंचे गुंडों की संख्या दस के करीब थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि साफ पता चल रहा था गुंडे मारपीट की नियत से ही आए हैं.

58 वर्षीय चंद्रेश राव शुरुआत से ही बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता थे. एक वक्त में वह दिल्ली के प्रदेश सचिव के पद पर भी रह चुके थे. वर्तमान में भी वह पार्टी के लिए सक्रिय थे. रावजी दिल्ली के रनभोला थाना अंतर्गत बापरोला विहार में रहते थे. उनका विधानसभा क्षेत्र विकासपुरी थी. हाल ही में उन्होंने अपनी गली के सामने अम्बेडकर मार्ग लिखवाया था. कहा जा रहा है कि कुछ लोगों को इससे भी खुन्नस थी. इस पूरे घटनाक्रम में चंद्रेश राव का 30 वर्षीय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करा दी गई है. मामले में एक आरोपी को पकड़ा जा चुका है, जबकि अन्य अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।