नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव चंद्रेश राव की हत्या कर दी गई है. घटना 27 दिसंबर को रात 10 और 11 के बीच घटी. कुछ गुंडे उनके घर पर आएं और गाली-गलौच करने लगे. इसके बाद बात बढ़ने लगी, जिस पर गुंडों ने लोहे की राड और डंडे से बसपा नेता पर हमला कर दिया. काफी चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गई. चंद्रेश राव के घर पहुंचे गुंडों की संख्या दस के करीब थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि साफ पता चल रहा था गुंडे मारपीट की नियत से ही आए हैं.
58 वर्षीय चंद्रेश राव शुरुआत से ही बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता थे. एक वक्त में वह दिल्ली के प्रदेश सचिव के पद पर भी रह चुके थे. वर्तमान में भी वह पार्टी के लिए सक्रिय थे. रावजी दिल्ली के रनभोला थाना अंतर्गत बापरोला विहार में रहते थे. उनका विधानसभा क्षेत्र विकासपुरी थी. हाल ही में उन्होंने अपनी गली के सामने अम्बेडकर मार्ग लिखवाया था. कहा जा रहा है कि कुछ लोगों को इससे भी खुन्नस थी. इस पूरे घटनाक्रम में चंद्रेश राव का 30 वर्षीय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करा दी गई है. मामले में एक आरोपी को पकड़ा जा चुका है, जबकि अन्य अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।