लखनऊ। भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी विरोधी पार्टियों में तोड़-फोड़ का काम शुरू कर दिया है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी बसपा-सपा गठबंधन को झटका देते हुए पार्टी के एक कद्दावर नेता को भाजपा में शामिल कर लिया है. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार 6 मार्च को बसपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री वेदराम भाटी, पूर्व सांसद सारिका बघेल समेत बसपा, रालोद और सपा के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया.
वेदराम भाटी के पार्टी छोड़ने से सबसे बड़ा झटका बहुजन समाज पार्टी को लगा है. भाटी गौतमबुद्ध नगर के जेवर से दो बार और सिकंदराबाद से दो बार विधायक रह चुके हैं. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने उन्हें सदस्यता दिलाई. वेदराम भाटी के भाजपा में जाने से गुर्जर वोट हासिल करने की चाह में लगी मायावती को गुर्जर वोटरों से झटका मिल सकता है.