लखनऊ। संत कबीर का नाम वोट के लिए उपयोग किए जाने पर बहन मायावती ने चुप्पी तोड़ी. 2019 चुनाव पास आते देख बीजेपी ने यूपी में पूर्वांचल कार्ड फेंका लेकिन मायावती ने उसको फेल कर दिया है. बसपा सुप्रीमो ने बताया कि बीजेपी के शासनकाल में संत कबीर नगर के लिए कुछ नहीं किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी व यूपी के सीएम योगी के होने के बावजूद भी राज्य पिछड़ रहा है. मायावती ने कहा कि पूर्वांचल के विकास के मामले में पीएम और प्रदेश की योगी सरकार ने अभी तक जो भी काम किए हैं, वो ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं, जबकि वादा किया गया था कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर विकास की गंगा बहा दी जाएगी.
पुराना चिट्ठा खोलकर…
संत कबीर के नाम पर जनता को गुमराह करने वाली बीजेपी का पुराना चिट्ठा खोलकर बेनकाब कर दिया. बहन जी ने बताया कि बसपा ने संत कबीर नगर जिला बनाकर इसके विकास के लिए अहम काम किया. साथ ही हमनें पूर्वांचल राज्य बनाने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था जो कि अब तक लंबित पड़ा है. भाजपा यदि यूपी का विकास चाहती तो फिर इसके लिए विकास के लंबित पड़े विकास की फाइलों को पास क्यों नहीं कर रही है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मगहर में 24 करोड़ की संत कबीर अकादमी के शिलान्यास की आड़ में पूर्वांचल की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं. यह सिर्फ चुनावी स्वार्थ के लिए है जो कि जनता जानती है. पीएम मोदी व योगी ने टोपी ना पहनकर मजार का मजाक बना दिया. उन्होंने नसीहत दी कि टोपी ना सही कम से कम सर पर रूमाल तो रख लेते. संत कबीर नगर में बीजेपी ने जो भी पत्ते फेंके बसपा ने उसको पूरी तरह काटकर जनता का दिल जीत लिया है.
इसे भी पढ़ें-कबीर की मजार पर योगी ने टोपी पहनाने पर रोका
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
![dalit dastak](https://www.dalitdastak.com/wp-content/uploads/2020/12/DD-logo.jpg)
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।