जयपुर। केन्द्र सरकार की मुसलमानों एवं दलितों विरोधी नीतियों के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जयपुर कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने बसपा अध्यक्ष मायावती के समर्थन में धरने नारेबाजी भी की.
बसपा कार्यकर्ताओं ने धरने प्रदर्शन के दौरान कहा कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा भी भारतीय जनता पार्टी की साम्प्रदायिक एवं दलित विरोधी नीतियों को उजागर करने के लिए दिया था. उन्होंने कहा कि दलित उनके साथ है और आज उनके समर्थन में धरना दिया गया है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दलितों की लड़ाई लड़ने के लिए मायावती के आगे आने से लगने लगा है कि अब दलित अपने हको की लड़ाई लड़ सकेंगे और मजबूत बनेगें. भाजपा दलितों को दबा नहीं सकेगी.
गौरतलब है कि मायावती ने 18 जुलाई को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. मायावती राज्यसभा में सरहानपुर हिंसा पर अपनी बात रख रहीं थी लेकिन उपसभापति ने उन्हें बोलने से रोक दिया. राज्यसभा में भी हल्ला होने लगा था. इसके बाद मायावती ने तुरंत इस्तीफे की पेशकश की.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।