Sunday, February 23, 2025
HomeTop Newsबसपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार की आलोचना की

बसपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार की आलोचना की

मायावती (फाइल फोटो)

नई दिल्ली। नोटबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस पार्टी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने में जुटी हुई है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी केंद्र सरकार की आलोचना की है.

मायावती ने कहा कि मोदी सरकार ने जो फायदे 125 करोड़ जनता को गिनाए थे, उनमें से किसी को भी अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. उन्‍होंने बीजेपी की अगुवाई की केंद्र सरकार को जनता से मांफी मांगने की नसीहत दी. मायावती ने कहा, ” नोटबंदी से जनता को जबरदस्त आर्थिक नुकसान हुआ है और आर्थिक इमरजेंसी जैसी स्थिति पैदा हो गई है, इससे ज्यादा जनता को कुछ भी नहीं मिला है. यह जनता के साथ धोखा है. इसके लिए केंद्र सरकार को जनता से माफी मांगने चाहिए.”

मायावती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों को अच्छे दिन लाने का सुनहरा सपना दिखाकर वोटों के स्वार्थ की राजनीति करती है.सरकार कोई भी वादा पूरा नहीं कर सकी है. मायावती ने कहा कि नोटबंदी एक व्यक्ति की अपनी मनमानी और अहंकार का नतीजा थी. उन्‍होंने कहा कि यह सच अब देश और दुनिया के सामने है. इसलिए बेहतर होगा कि सरकार अपना अहंकार त्यागकर जनता से माफी मांगे. इसके अलावा बसपा सुप्रीमो ने केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि अलग-अलग संवैधानिक और स्वतंत्र संस्थाओं में अनावश्यक टकराव कराने की स्थिति पैदा करने से परहेज करने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें-भरतपुर में कांग्रेस के लिए चुनौती बनी बसपा, 15 साल से बिगाड़ रही जीत का समीकरण

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content