लखनऊ। बसपा के तीन नेताओं को एक साथ निकालने के बाद राजनीति में हलचल आ गई है. प्राप्त खबरों के अनुसार बसपा सुप्रीमो मायावती की नजरें पार्टी के तीन कद्दावर नेताओं पर टेढ़ीं हो गई हैं. उन्होंने पूर्व सांसद कैसरजहां, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामहेत भारती और पूर्व विधायक जासमीर अंसारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते निकाल दिया है. साथ ही मायावती के इस फैसले के बाद अन्य नेता चिंता में पड़ गए हैं.
बता दें कि तीनों ही नेता सीतापुर के हैं. इनमें से कैसरजहां 2009 में पहली बार बसपा के टिकट पर सांसद चुनी गई थीं. वहीं, उनके पति जासमीर अंसारी 2007 में लहरपुर सीट से विधायक चुने गए थे. इनके अलावा रामहेत भारती हरगांव विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं. इसके बावजूद भी बसपा सुप्रीमो ने उनकी अनुशासनहीनता को नजरअंदाज किए बिना पार्टी से बाहर कर दिया.
Read Also-यूपी पुलिस की दबंगई, पीड़ित दलित दिव्यांग महिला पर ही दर्ज किया मामला
जैसी करनी वैसी भरनी