नागपुर। दीक्षा भूमि, ड्रेगन पैलेस और चिंचोली पर्यटन स्थल के विकास के लिए नागपुर बुद्धिस्ट सर्किट हाउस को 100 करोड़ रूपए दिए जाएंगे. इसकी घोषणा केंद्रीय राज्य पर्यटन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने की. यह फंड केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत दिया जाएगा.
डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि भारत बुद्ध की धरती है लेकिन जापान और श्रीलंका जैसे देश अपने देशों में बुद्ध पर्यटन स्थल पर अधिक खर्च करते हैं. भारत सरकार ने नागपुर बुद्धा सर्किट हाउस के विकास के लिए 100 करोड़ रूपए की स्वीकृति दे दी है.
बाबा साहेब के लाखों अनुयायी ने नागपुर की दीक्षाभूमि में ही बौद्ध धर्म में धर्मातंरण किया था. ड्रैगन पैलेस और चिंचोली बाबा साहेब अम्बेडकर का संग्रहालय है. बुद्धिस्ट सर्किट के साथ यह बैठक परिवहन भवन में हुई. केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा, महाराष्ट्र टूरिज्म मंत्री जयकुमार रावल आदि नेता मौजूद थे.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।