देश का मीडिल क्लास सबसे पहले यह जानना चाहता है कि सलाना कमाई के टैक्स में उसको कोई छूट मिली है या नहीं. तो इस बार ऐसा नहीं हुआ है. बजट की बात करें इस बार बजट में बहुत कुछ खास दिखाई नहीं दे रहा है. पेट्रोल-डीजल में महंगाई की मार झेल रहे मीडिल क्लास के लिए सरकार ने इसके सेस मूल्य में बढ़ोतरी कर एक और झटका दे दिया है.
टैक्स
- सरकार ने इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं दी है. पहले ही की तरह 5 लाख तक आय पर कोई टैक्स नहीं.
महंगाई
- जब विश्व भर में पेट्रोल और डीज़ल के दाम गिर रहे हैं, तो उसका फ़ायदा आम आदमी तक पहुंचाने के बजाय सरकार 1 रुपये प्रति लीटर की उत्पाद शुल्क (excise duty) और उपकार (cess) लगाने जा रही है. यह निंदनीय कदम एक आम और गरीब इंसान के पेट पर लात मारने के बराबर है.
- सोना और इसी तरह की कीमती धातुओं पर ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने का प्रस्ताव. यह आम लोगों को झटका. क्योंकि सोना आम घरों में खरीदा-पहना जाता है.
- सीसीटीवी और ऑटो पार्ट्स भी महंगे.
राहत
- घर खरीदने पर 3.5 लाख तक ब्याज पर आयकर छूट मिलेगी. 45 लाख तक का मकान लेने पर 1.5 लाख की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
- कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर ड्यूटी खत्म, लिस्ट की सूची उपलब्ध नहीं.
- इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर ड्यूटी में छूट.
शिक्षा सुधार
- देश के टॉप शिक्षण संस्थानों को वर्ल्ड क्लास इंस्टीट्यूशंस बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा.
- रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाने की घोषणा.
गांव के लिए
- गांव के सड़कों पर 80 हजार करोड़ का निवेश होगा
- गांव में हर घर तक पानी पहुंचाने की घोषणा
- आवासों में बिजली, शौचालय औऱ गैस कनेक्शन के साथ
किसानों के लिए
- किसानों के दस हजार उत्पादक संघ बनाने की घोषणा
- दो करोड़ किसानों को डिजिटल शिक्षा की घोषणा
- कृषि इंफ्रा में निजी निवेश बढ़ाने की घोषणा
आपके मतलब की कुछ आम जानकारियां
- अब आधार कार्ड से भी इंकम टैक्स भरा जा सकेगा। इसके लिए पैन जरूरी नहीं रहेगा।
- जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया गया. सरकार का लक्ष्य 2024 तक हर घर तक जल पहुंचाना है.
- छोटे उद्योगों को टैक्स में छूट का प्रावधान किया जा सकता है.
ऑटो सेक्टर
- इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इन गाड़ियों की खरीद पर छूट दी जाएगी. इलेक्ट्रिक कार पर 4% टैक्स लगेगा.
- लोगों की सुविधा के लिए देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे
NRI को तोहफा
- विदेश में बसे भारतीयों के लिए बड़ा ऐलान, भारत आते ही आधार कार्ड देंगे.
- NRI के लिए 180 दिन भारत में रहने की बाध्यता खत्म की जाएगी.
रेल और सड़क
- 80,250 करोड़ रुपए से अगले पांच सालों में सवा लाख किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा.
- 50 लाख करोड़ रुपए से रेलवे का आधुनिकीकरण किया जाएगा.