दिल्ली से सटे यूपी के बुलंदशहर में दलित समाज के लोगों ने अपने घरों पर गांव से पलायन करने का पोस्टर चिपका दिया है। वजह है भाजपा नेता और अरनिया क्षेत्र का ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह। दलित समाज के लोगों ने पलायन का पोस्टर लगाने के बाद उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है, जिसके बाद हंगामा मच गया है।
बुलंदशहर के शिकारपुर स्थित गांव देवराला में नौ जातिवादी गुंडों ने 14 मई को दलित परिवार के घर में घुसकर सचिन गौतम और अच्छन कुमार नाम के युवक के साथ मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में परिवार वालों ने अररिया क्षेत्र से भाजपा से ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में शिकारपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पर आरोप है कि वह राजनीतिक दबाव में जानबूझ कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी कर रही है। जिसके बाद बाकी बचे सात आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज दलित समाज के चार परिवारों के 18-20 सदस्यों ने गांव से पलायन करने का पोस्टर चिपका दिया है।
घटना के बारे में पीड़ित अच्छन कुमार के पिता विजेन्द्र सिंह का आरोप है कि अच्छन का बेटा सुरेन्द्र प्रमुख के घर के बाहर खेल रहा था, जिस पर सुरेन्द्र प्रमुख के पिता ने उसे थप्पड़ मार दिया था, जिसका विरोध करने पर सुरेन्द्र प्रमुख ने अपने गुंडों के साथ मिलकर उनके घर हमला कर दिया था। उनका कहना है कि बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो वो गांव से पलायन कर जाएंगे। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है और पुलिस बैकफुट पर है। लेकिन पीड़ित परिवार को अब भी इंसाफ का इंतजार है। उन्हें उम्मीद है कि मामले के तूल पकड़ने के बाद अब पुलिस को बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करना ही पड़ेगा।