Sunday, February 23, 2025
HomeएजुकेशनJPSC में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

JPSC में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

झारखंड में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है. झारखंड लोक सेवा आयोग  में इस बार अच्छी खासी भर्तियां  निकली हैं. बता दें की जेपीएससी ने 396 नॉन टीचिंग स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

इस भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवार 3 जुलाई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए नीचे जानकारी और जेपीएससी का लिंक दिया गया है उस पर क्लिक कर पूरी जानकारी पढ़ लें।

कुल पद- 396 पद

पद का नाम- नॉन टीचिंग स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टर

इस पदों पर भर्ती निकली है.

1- मनोचिकित्सक – 06 पद

2- ऑपथलमोलोजिस्‍ट – 22 पद

3- बाल रोग विशेषज्ञ – 230 पद

4- आर्थोपीडिशियन – 18 पद

5- ई.एन.टी विशेषज्ञ – 20 पद

6- रेडियोलॉजिस्ट – 32 पद

7- फोरेंसिक विशेषज्ञ – 22 पद

8- त्वचा विशेषज्ञ – 23 पद

9- रोग विज्ञानी – 23 पद

योग्‍यता – पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रासंगिक अनुशासन में या डिप्लोमा एमडी / एमएस / डीएनबी या समकक्ष डिग्री एमसीएस/डीएम के साथ.

आयु सीमा – 25 से 40 साल रखी गई है.

वेतन – 9300-34,800 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 4200

चयन प्रक्रिया – चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्‍यू के आधार पर होगा.

ऐसे करें आवेदन – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 23 जून 2017 से 13 जुलाई 2017 तक वेबसाइट http://www.jpsc.gov.in  से कर सकते हैं.

 

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content