Monday, February 24, 2025
Homeदेशमॉल में बुर्का पहन नाची महिला, मुस्लिम संगठन भड़के

मॉल में बुर्का पहन नाची महिला, मुस्लिम संगठन भड़के

मंगलुरू। शॉपिंग मॉल में बुर्का पहनी एक लड़की के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बुर्का पहने लड़की ‘काला चश्मा’ गाने पर नाच रही है. जिसके बाद मुस्लिम संगठनों ने लड़की के डांस पर आपत्ति जताई और इसे धर्म के खिलाफ बताया.

दरअसल, मंगलुरू के मॉल में एक इवेंट का आयोजन हुआ था. लड़की बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग ‘काला चश्मा’ पर थिरकती नजर आ रही है. उसके साथ चार अन्य लड़कियां भी डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. ये मॉल में किसी प्रोमोशनल एक्टिविटी का हिस्सा है. उस वक्त वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इसे शूट कर लिया. वीडियो वायरल होने के बाद कई मुस्लिम संगठनों के लोगों ने इसे गैर इस्लामिक करार दिया है और महिला की करतूत की आलोचना की है.

साउथ कन्नड़ सलाफी मूवमेंट के वाइस प्रेजिडेंट इस्माइल शफी ने कहा, ‘सार्वजनिक स्थलों पर इस्लाम के पवित्रता का प्रतीक बुर्का पहनकर नाचना हमारे धर्म में स्वीकार नहीं है. लड़की ने हमारे धर्म की गलत तस्वीर पेश की है.’ सैफी ने यह भी कहा कि बॉलिवुड और फिल्मों की हिस्सा रहीं मुस्लिम महिलाएं काफी वक्त से धर्म की गलत तस्वीर पेश करती रही हैं. उन्होंने कहा, ‘यह गैर इस्लामिक है. विडियो में दिख रही लड़की ने तो इन लोगों (फिल्मों में काम करने वाली मुस्लिम महिलाएं) को फॉलो किया है.’

इस्लाम में आजादी पर उन्होंने कहा, ‘उसे बुर्के के बिना नाचने की आजादी है. इस्लाम में न सिर्फ महिलाओं को, बल्कि हर इंसान को आजादी का हक मिला है. धार्मिक मूल्यों को लड़की द्वारा ताक पर रखने के लिए उसके माता-पिता जिम्मेदार हैं.’ शफी ने कहा कि अब वह उस लड़की को ढूंढने की कोशिश करेंगे, उसके परिवार से मुलाकात करेंगे और उन्हें धर्म का असल मतलब समझाएंगे. उन्होंने कहा, ‘यह पैरंट्स की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों को काबू में रखें. आज हमें पता चल चुका है कि मुस्लिम पबों को जाते हैं और नशे के आदी भी हैं. ऐसी चीजें हराम हैं.’

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content