Delhi University: कैंपस प्‍लेसमेंट 2 अप्रैल से शुरू, PG और ग्रेजुएशन के छात्रों का होगा चयन

नई दिल्ली। दिल्‍ली यूनिवर्स‍िटी में एक बार फिर कैंपस सेलेक्‍शन का दौर शुरू होने जा रहा है. 2 अप्रैल 2019 से दिल्‍ली यूनिवर्स‍िटी में कैंपस प्‍लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इससे पहले फरवरी में कैंपस सेलेक्‍शन हुए थे, जिसमें विप्रो और एमेजॉन ने कई छात्रों को नौकरियों के ऑफर दिए थे. विप्रो ने 69 छात्रों को नौकरी का मौका दिया, वहीं एमेजॉन ने 43 छात्रों का प्‍लेसमेंट किया.

हालांकि इस बार प्‍लेसमेंट प्रक्रिया में सिर्फ एक ही कंपनी शामिल हो रही है. पर उम्‍मीद की जा रही है कि कुछ अन्‍य कंपनियां भी इसमें हिस्‍सा ले सकती हैं. इस बार फरीदाबाद से शाही एक्‍सपोर्ट कंपनी कैंपस आ रही है.

शाही एक्‍सपोर्ट फाइनेंस और अकाउंट्स और मैनेजमेंट के लिए हायरिंग करेगी. BSc, BSc maths, BSc stat., गणित और अर्थशास्‍त्र, बिजनेस स्‍टडीज और फाइनेंशियल और इनवेस्‍टमेंट एनालिसिस के छात्रों को प्‍लेसमेंट में हिस्‍सा लेने का मौका मिलेगा. इसके अलावा MA अर्थशास्‍त्र और MA-MSc Maths के छात्र भी कैंपस प्‍लेसमेंट में हिस्‍सा ले सकेंगे.

Read it also- मायावती ने साफ किया 2019 का एजेंडा, मोदी और भाजपा पर उठाया ये बड़ा सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.